मीरजापुर। सपर्मण दिवस के अवसर पर गुरूवार को लालडिग्गी स्थित पंडित दीनदयाल की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह के नेतृत्व में पुष्पार्चन कर पं. दीनदयाल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर को जिले के प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं ने भी पूर्णतिथि पर पुष्पार्चन किया। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद के प्रणेता, जनसंघ के नायक, समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के चिंतक थे तथा आज के अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों पर चलने व 2 घण्टे अतिरिक्त समय संगठन को देने का संकल्प लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी जिला महामंत्री संतोष गोयल, नितिन गुप्ता, गौरव ऊमर, जिला कोषाध्यक्ष संजय यादव, नगर महामंत्री नितिन विश्वकर्मा, सतीश उपाध्याय, सेक्टर संयोजक शिवशंकर जायसवाल, बूथ अध्यक्ष बद्री, संजय जायसवाल, सुनील सोनी, अलंकार जायसवाल, मृत्युंजय त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल पूर्वी के 23 सेक्टर के 127 बूथों पर सर्मपण दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर केसरी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होने देश की सेवा के लिए सब कुछ सर्पित कर दिया, उनकी इस महान उदारता के लिए पूरा देश आज उनको पुष्प अर्पित करते हुए नमन कर रहा है। कार्यक्रम के संयोजक श्याम सिंह ने कहा पं. दीनदयाल महान विभूतियों में से एक थे। श्याम सिंह ने उनके अन्त्योदय के विचार धारा को बल देते हुए जीवन के कार्यो की व्याख्या किया। कार्यक्रम में नगर महामंत्री सोनू दुबे उपस्थित नगर उपाध्यक्ष विजय प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष कविता सिंह राजपूत, कौशल श्रीवास्तव, त्रिलोकी विश्वकर्मा, राम सिंह सेक्टर संयोजक, मनमोहन जायसवाल, निशान्त द्विवेदी, उत्कर्ष पाण्डेय, जगदीश सोनकर आदि उपस्थित रहे।
Related Articles
मिर्जापुर पहुंचे सीएम योगी, कोविड सेंटर का लिया जायजा, ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ
Post Views: 7,512 मिर्जापुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचे। यहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से सूचनाओं के आदान-प्रदान के काम के बारे में जाना। कंट्रोल रूम किस प्रकार काम करता है, किस तरह सूचनाएं प्रेषित होती हैं, इसके बारे में अधिकारियों से […]
मिर्जापुरः विंध्याचल मंदिर में दर्शन-पूजन को लेकर दो गुटों में बवाल,
Post Views: 6,152 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर-विंध्याचल मंदिर (Vindhyachal temple) में दो पक्षों में विवाद के बाद एक पंडा की पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. दर्शनार्थियों को दर्शन-पूजन कराने के दौरान हुए विवाद के बाद दो पंडा गुट आपस में मंदिर में ही भीड़ गए. पंडा […]
UP Board 10th Topper 2024: शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर, पूरी लिस्ट
Post Views: 1,228 प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। बोर्ड ने यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही तमाम परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई हैं। बच्चे लगातार अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं। परिणाम घोषित होने के बाद यूपी […]