खेल

भारतने नयी योजनाके साथकी गेंदबाजी-मार्नस लाबुशाने


ेमेलबर्न (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नुस लाबुशेन ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन ‘नयी योजनाÓ के साथ गेंदबाजी करने पर भारतीय गेंदबाजों की सराहना करते हुए शनिवार को यहां कहा कि उनकी टीम पहली पारी में दबाव में आ गयी थी। आस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लाबुशेन (४८ रन) ने मैच के बाद कहा कि निश्चित रूप से हम बेहतर कर सकते थे। हमारे तीन बल्लेबाज ऐसे आउट हुए जिन्हें शायद आउट नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वे सीधी लाईन-लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहे थे। गेंदबाज रन रोकने के लिए नयी योजना के साथ आए थे और दबाव बनाने में सफल रहे। इस २२ साल के बल्लेबाज ने कहा कि मैंने लगभग १३० गेंदों का सामना किया। हमने एक बल्लेबाजी इकाई की तरह इस चुनौती का सामना किया और हमें यह पसंद है। यह जरूरी नहीं कि सभी छह बल्लेबाज हर बार रन बनाये, कई बार एक या दो बल्लेबाज ही काफी होते है। उन्होंने कहा कि मैं हूं या कोई और बल्लेबाजी इकाई की जिम्मेदारी यह सुनिश्चित करना है कि बड़ा स्कोर बने। अश्विन के खिलाफ आस्ट्रेलियाई टीम के संघर्ष करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोग नयी योजना के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं जैसे की लेग में क्षेत्ररक्षक रखकर सीधी गेंदबाजी करना। हम उन्हें समझने और सीखने की कोशिश कर रहे है। यह इसका समाधान है। बल्लेबाजी समूह के रूप में हम हमेशा सीखने की कोशिश करते हैं।