वाराणसी

भैरव कैम्पस में कृषि विज्ञान और तकनीकि संकाय का उद्घाटन आज


काशी विद्यापीठ वाइस चांसलर प्रोफेसर टीन सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि राजातालाब स्थित भैरव कैम्पस में कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय का उद्घाटन राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल छह जनवरी को करेंगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष में एक नये संकाय का समागम हो रहा है। विश्वविद्यालय से जुड़े हुए महाविद्यालयों में तो कृषि पाठ्यक्रम था पर विश्वविद्यालय में कृषि पाठ्यक्रम नहीं था। तो इस कमी को अब पूरा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि भैरव तालाब के क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए कृषि के लिए कोर्स की पढ़ाई शुरु किया गया है, ताकि वहां के किसानों के समस्याओं का निदान किया जा सके और उनके आय को दुगना तिगुना करने में जो भी सहयोग हो सकता है उसके लिए प्रयास किया जायेगा। शिक्षक और छात्र खुद खेतों में फिल्ड में जाकर किसानों की समस्याओं को जानेंगे और उनके निराकरण का प्रयास करेंगे। जिससे किसानों को भी फायदा मिलेगा और छात्रों को भी। इस संकाय के उद्घाटन के बाद यहां कृषि की शिक्षा से छात्रों के साथ किसानों को भी लाभ मिलेगा।