Latest News बंगाल

ममता सरकार ने पश्चिम बंगाल में कम किए पेट्रोल-डीज़ल के दाम,


कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दामों में कटौती की है. आज रात से राज्य में लोगों को पेट्रोल और डीज़ल 1 रुपये सस्ता मिलेगा. पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कीमतें कम करने का एलान किया.

वित्त मंत्री अमित मित्रा ने 1 रुपये टैक्स कम करने का एलान करते हुए कहा, “केंद्र टैक्स के ज़रिए एक लीटर पेट्रोल पर 32.90 रुपये कमा रही है. जबकि राज्य को सिर्फ 18.46 रुपये ही मिल रहा है. केंद्र सरकार डीज़ल पर एक लीटर में 31.80 रुपये कमा रही है, जबकि राज्य 12.77 रुपये.”

आपको बता दें कि फिलहाल पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को 91.78 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, जबकि एक लीटर डीज़ल के लिए 84.56 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. अब सरकार के फैसले के बाद इस कीमत में एक रुपये की कटौती हो जाएगी. इससे वहां की जनता को कुछ राहत तो ज़रूर होगी.

आपको बता दें कि देश में लगातार 12 दिनों से बढ़ रहे पेट्रोल के दाम आज नहीं बढ़ाए गए हैं. जिससे जनता ने थोड़ी राहत की सांस ली है. दिल्ली में आज पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 80.97 प्रति लीटर मिल रहा है. पेट्रोल और डीजल के दाम में ये बढ़ोतरी 12 दिन के बाद थमी है.