डीएम ने पाँच वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया
मुजफ्फरपुर। यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते है और आपकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और अब तक आपने कोरोना का टीका नहीं लिया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज से आपके घर के पास टीका एक्सप्रेस पहुंचेगी और टीकाकरण सुनिश्चित करेगी। इस कार्यक्रम को पड़ाव तक पहुंचाने के लिए आज टीका एक्सप्रेस रवाना किया गया है जो शहरी क्षेत्र के सभी 49 वार्डों में घूम-घूमकर 45 प्लस लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा।
इसको लेकर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने पांच टीका एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं इस दौरान जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि कोरोना की इस लड़ाई में एकमात्र उपाय है टीकाकारण इसीलिए आज टीका एक्सप्रेस को रवाना किया गया है। टीकाकरण अभियान को लगातार तेज किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों के साथ शहरी इलाकों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में उम्मीद है कि टीकाकरण अभियान में गति आएगी।