मुम्बई। उपभोक्ताओं ने अपने घर पर तरह-तरह के स्वादों और क्विजींस के साथ प्रयोग करना जारी रखा है, लेकिन असली तथा संतुष्टि देने वाले भारतीय व्यंजनों की भूख कभी खत्म नहीं होती है। उपभोक्ताओं के स्वाद और पसंद को समझते हुए, मैगी ने मैगी पनीर-ए-मैजिक ब्राण्ड नेम के अंतर्गत नये पनीर स्पाइस मिक्सेस की एक आकर्षक रेंज लॉन्च करने की घोषणा की है। इस तरह मैगी इनोवेशन एवं रिनोवेशन के अपने प्रस्तागव पर खरा उतरा है। यह ब्राण्ड आपके घर में सुविधा के साथ पनीर की स्वादिष्ट डिशेस देने का वादा करता है। इन स्पाइस मिक्सेस के साथ मैगी ने अपने ‘कुकिंग ऐड्स एंड सॉल्यूशंसÓ पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है। नई रेंज की घोषणा करते हुए नेस्ले इंडिया में फूड्स एंड कंफेक्शनरी के डायरेक्टर श्री निखिल चंद ने कहा, ”हमने न्यू नॉर्मल के साथ एडजस्ट होना और उसे स्वीकार करना जारी रखा है।