वाराणसी

शादी का झांसा देकर सिपाही पर शारीरिक शोषण करने का आरोप, वीडियो वायरल


वाराणसी।चोलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने अपने पड़ोसी गांव के सिपाही पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। शनिवार को युवती द्वारा आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। युवती ने आरोप लगाया है कि उसके पड़ोसी गांव के एक सिपाही ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाने सहित उसका शोषण किया है। युवती का आरोप है कि उक्त सिपाही ने शादी का आश्वासन देते हुए ढाई साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। जब युवती ने शादी की बात कही तो सिपाही ने मना करते हुए पैसे लेकर पीछा छोड़ने की बात कही। युवती ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाते हुए कहा कि न्याय न मिलने पर वह चोलापुर थाने में अपनी जान दे देगी। इस मामले में पूछने पर चोलापुर पुलिस ने मुकदमा लिखे जाने की बात से इनकार किया तथा बताया कि युवती परिजन संग दानगंज चौकी आई थी। मामले में जांच की जा रही है।