राबट्र्सगंज(सोनभद्र)। सदर विधायक भूपेश चौबे ने मंगलवार को विधानसभा में जिले के दुरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टावर लगाने एवं राबट्र्सगंज नगर की जमींदारी प्रथा को समाप्त करने की मांग किया। मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना विचार रखते हुए सदर विधायक श्री चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। किसान, मजदूर, व्यापारी सभी हितों कंा ध्यान इस सरकार ने रखा है। कोरोना जैसे आपदा काल में प्रदेश सरकार ने विकास की गति पीछे नहीं जाने दी। उन्होंने कहा कि हम सोनभद्र जैसे पिछड़े जिसे से प्रतिनिधित्व करते हैं। पहाड़ व जंगल से घिरे जनपद के नगवां, चतरा, कंोन विकास खण्डों के तमाम गांवों में मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करता है। इसके पीछे टावरों की कमी है। ऐसे में टावरों की स्थापना की जरूरत हैं। नेटवर्क न होने से कई सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन तेज गति से नहीं हो पा रहा है। प्रस्ताव पर बोलते हुए विधायक ने जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद क्षेत्र की प्रमुख समस्या का सदन का ध्यान आकृष्ट कराया जिसे गंभीरता से लिया गया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में आज भी जमींदारी जैसी प्रथा चल रही है। नगर में दशकों से लोगों के घर बने हैं वह राजस्व अभिलेखों में नजूल दर्ज है। विधायक ने प्रस्ताव चर्चा के दौरान सरकार की सराहना करते हुए बजट को लोककल्याणकारी बताया।