मुम्बई। भारत के प्रमुख ऑनलाइन ब्यूटी डेस्टिनेशन पर्पल डॉट कॉम ने बॉलीवुड के नई पीढ़ी की अदाकारा सारा अली खान को अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है। पर्पल सुंदरता में रॉयल्टी को दर्शाता है। इम्पोर्टेड सामग्रियों से तैयार होने के बावजूद इसके प्रोडक्ट किफायती और हर महिला की पहुंच में हैं। खूबसूरती हर किसी की पहुंच में हो, इस लक्ष्य के साथ पर्पल और सारा ने सहयोग किया है। उन्होंने महिलाओं की अंदरूनी खूबसूरती को निखारने के उद्देश्य् से यह कदम उठाया है। ब्रांड के नये लॉन्च कैम्पेन गो परपल में सारा अली खान ब्यूटी फॉर ऑल पर आधारित सोच को ही दर्शा रही हैं। इसमें उनके विश्व्सनीय प्रोडक्ट दर्शाये गये हैं जिसमें 6000 मेकअप प्रोडक्ट से लेकर उनके 5000 नैचुरल प्रोडक्ट शामिल हैं। 400 रुपये तक के इन प्रोडक्ट्स में एक्जॉ टिक चीजों का इस्तेमाल किया गया है। सारा ने 2 दिन के अंदर रिटर्न पॉलिसी के बारे में बताया जिसमें ग्राहकों से कोई सवाल नहीं पूछा जायेगा। साथ ही उन्होंने पर्पल के पहले ऑर्डर की फ्री डिलिवरी के बारे में भी जानकारी दी। इस घोषणा पर मनीष तनेजा को-फाउंडर एवं सीईओ पर्पल डॉट कॉम ने कहा हमें इस बात की बेहद खुशी है कि सारा पर्पल का चेहरा बनी हैं।