पटना

हवेली खड़गपुर: नगर के टाउन हॉल में मत्स्य मेगा शिविर का हुआ आयोजन


किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन जमा लिया 

हवेली खड़गपुर (आससे)। बिहार सरकार के निर्देशानुसार नगर भवन में मत्स्य मेगा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला मत्स्य पदाधिकारी उपेंद्र साहनी के द्वारा किया गया। शिविर में मछुआरा समाज के द्वारा रोजगार हेतु आवेदन प्राप्त किया गया। इस मौके पर जिला मत्स्य विकास पदाधिकारी उपेंद्र साहनी ने कहा कि मछुआरा समाज के लोगों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने को लेकर आवेदन जमा लिया जा रहा है।

इसके तहत रोजगार के साधन उपलब्ध हो सरकार के द्वारा सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर हवेली खड़गपुर प्रखंड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सचिव चंदन कुमार, विजय साहनी, सुधीर कुमार, मल्लेश्वरी कुमार, सुखदेव बिंद, आनंद विजय एवं मछुआरा समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।