कोलकाता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी को पार्टी की नई नीतियों के कारण बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अथवा लोकसभा में विपक्ष के नेता के पद में से किसी एक को छोडऩा पड़ सकता है। गौरतलब है कि उदयपुर में हुए कांग्रेस के ‘नव संकल्प शिविर’ में पार्टी हाईकमान की ओर से तय किया गया है कि पार्टी में कोई भी व्यक्ति अब पांच साल से अधिक समय तक एक पद पर बना नहीं रह पाएगा। पार्टी ‘एक व्यक्ति, एक पद’ की नीति का भी अनुसरण करेगी। इसे क्रियान्वित करने पर अधीर को दोनों में से एक पद छोडऩा पड़ सकता है।
