Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में विस्फोट, तालिबान के 2 लड़ाकों समेत तीन की मौत


  • काबुल, । अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में बुधवार सुबह हुए हमले में कम से कम तीन लोगों की जान चली गई है। जलालाबाद में सूचना और संस्कृति विभाग ने इन हमलों की पुष्टि की है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मारे गए लोगों में से दो तालिबान के लड़ाके थे और एक अफगान नागरिक था।

अफगान सरकार के पतन और तालिबान के कब्जे के बाद से ही अफगानिस्तान में इस तरह के हमलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे पहल 19 सितंबर को पूर्वी शहर जलालाबाद में एक बस स्टेशन पर हुए विस्फोट में दो नागरिकों की भी मौत हो गई थी।

तालिबान ने अफगानिस्तान के लोगों को उनके जीवन और संपत्तियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया था, लेकिन ये हमले तालिबान के दावों के विपरीत हैं। शनिवार को पूर्वी नंगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर के पुलिस जिला 5 में तालिबान को निशाना बनाकर किए गए लगातार तीन विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 21 लोग घायल हुए थे। देश की सत्ता पर कब्जे के बाद नंगरहार में तालिबान पर हमले की यह पहली घटना थी।