खेल

अब गाबामें सिराज, सुंदरको कहा ‘कीड़ा’


बाज नहीं आ रहे आस्ट्रेलियाई दर्शक
ब्रिसबेन (एजेन्सियां)। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन ब्रिसबेन के मैदान में दर्शकों के एक समूह ने फिर से निशाना बनाया और उन्हें अपशब्द कहे। यहां के एक अखबार में दावा किया कि उन्हें कुछ दर्शकों ने ‘कीड़ाÓ कहा। इस घटना से कुछ दिन पहले सिराज को तीसरे ड्रा टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन सिडनी क्रिकेट मैदान पर दर्शकों ने नस्लीय शब्द कहे थे। सिडनी में घटना के बाद छह लोगों को स्टेडियम से निकाल दिया गया था और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम से माफी मांगी थी। शुक्रवार को अखबार की रिपोर्ट के अनुसार एक दर्शक ने कहा कि गाबा में दर्शकों के एक वर्ग ने सिराज को निशाना बनाया। अखबार में दर्शक (नाम केट) के हवाले से लिखा मेरे पीछे बैठा लड़का वाशंगटन और सिराज दोनों को कीड़े बुला रहा था। उन्होंने कहा इसकी शुरुआत सिराज को निशाना बनाते हुए की गयी और एससीजी में जो हुआ, उसी की तर्ज पर था (जिसमें दर्शकों ने के सेरा, सेरा की धुन पर के सिराज, सिराज बोल का इस्तेमाल किया)। उन्होंने कहा लेकिन इस बार यह सिराज था। मुझे संदेह है कि यह महज संयोग नहीं है कि सिराज को एससीजी में हुई घटना के बाद निशाना बनाया जा रहा है। अखबार के अनुसार एक बार तो भीड़ में से एक व्यक्ति को यह चिल्लाते हुए सुना गया सिराज, गिव अस ए वेव, गिव अस ए वेव, गिव अस ए वेव। सिराज तुम कीड़े (यू ** ग्रब)।