बिजनेस

अब यूपीमें खुलेगा स्वादिष्ट नमकीनका पिटारा


मेरठ। डीबीएल(देसाई ब्रदर्स लिमिटेड) अपनी मुख्य फूड ब्रांड पिटारा नमकीन को अब उत्तरप्रदेश में लेकर आ रहा है। पिटारा नमकीन 18 स्वादों में उपलब्ध है जिसमें बीकानेरी भुजिया, अलबेला आलू भुजिया, लाजवाब ऑल-इन-वन मिक्स, मनचाही मूंग दाल से लेकर हींग चना, खट्टा मीठा, तीखा मीठा जैसे पारंपरिक रुप से पसंद किए किए जाने वाले नमकीन को कुछ अलग अंदाज में पेश करती है इस स्वादिष्ठ नमकीन की रेंज को खासतौर पर ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए पारंपरिक भारतीय मसालों के खास मिश्रण के जरिए तैयार किया गया है। नए बाजार में प्रवेश करने पर पिटारा नमकीन के सीएमओ श्री अर्नब चटर्जी ने कहा,भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य के रूप में, उत्तर प्रदेश हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है और यहाँ ब्रांड का प्रवेश उत्तर भारतमें अपने व्यापार का विस्तार करने की सम्पूर्ण विकास योजनाओं के तहत किया गया है। पहले चरण में, पश्चिम यूपी के प्रमुख बाजारों में पिटारा नमकीन उपलब्ध होगा। यह रिटेल स्टोअर्स और स्पेंसर रिटेल जैसे मॉडर्न ट्रेड चेन्स की ऑफ लाइन स्टोअर्समें और उनकेमोबाइल एप के जरिए ऑनलाइन भी उपलब्ध होगा। पुनेमें स्थित डीबीएल (देसाई ब्रदर्स लिमिटेड) एक भारतीय व्यवसायीक कंपनी है,जो विभिन्न सेक्टरों मेंकारोबार करती हैद्य डीबीएल ने 2013 में स्नैक्स के कारोबार में कदम रखा और आज इसका मुख्य ब्रांड पिटारा बाजार में एक प्रचलित ब्रांड है। उत्तर प्रदेश में संस्कृति, खानपान और पारंपरिक जायका का एक सुंदर मेल दिखाई देता है, जो पिटारा नमकीन के उत्पादों के साथ सहज रूप से फिट बैठता है.कोविड 19केदौरान अधिकांश लोग घर से काम और पढाई कर रहे हैं इसलिए वे अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बीता पा रहे हैंद्य दिन भर घर पर रहते हुए कुछ अच्छा खानेऔरस्नैकिंगकी इच्छा औरमौकेभी ज्यादा मौके मिल रहे हैं इस बात को ध्यान मैं रखते हुए पिटारा सबके लिए उनके हर मौके ,मूड और भूखके मुताबिक अपने उत्पादों की रेंज लेकर आया है ।