Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका ने पूर्व तालिबान कमांडर नजीबुल्लाह पर अमेरिकी सैनिकों की हत्या के आरोप किए तय


  1. वाशिंगटन: अमेरिका ने तालिबान के एक पूर्व कमांडर हाजी नजीबुल्लाह पर अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की हत्या के अलावा और कई आरोप लगाए हैं। इसमें जून 2008 में तीन सैनिकों की हत्या भी शामिल है। न्याय विभाग ने गुरुवार को कहा कि हाजी नजीबुल्लाह पर 2008 में एक अमेरिकी पत्रकार के अपहरण व अफगानिस्तान में अमेरिकी सेवा के सदस्यों पर हमलों के अलावा तीन अमेरिकी सैनिकों और उनके अफगान दुभाषिया की हत्या के आरोप शामिल हैं।

न्याय विभाग ने एक बयान में कहा कि 2007 में नजीबुल्लाह काबुल की सीमा से लगे अफगानिस्तान के वर्दाक प्रांत में लगभग एक हजार तालिबान का कमांडर था। 26 जून 2008 को उन्होंने एक अमेरिकी सैन्य काफिले पर हमला किया जिसमें तीन अमेरिकी हवलदार और उनके अफगान दुभाषिए की मौत हो गई। नवंबर 2008 में अमेरिकी सैनिकों पर एक और हमले के दौरान नजीबुल्लाह के लोगों ने एक अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर को मार गिराया। हमले के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने तालिबान के इस दावे का खंडन किया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोग मारे गए।