पटना

अररिया: सदर अस्पताल स्थित सीटी स्कैन का डीएम ने किया निरीक्षण


अररिया (आससे)। सदर अस्पताल, अररिया में मरीजों को अब सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। जिसका विधिवत संचालन भी शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर संचालन का जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सेंटर के संचालन से जुड़े विभिन्न तकनीकी पहलुओं की जानकारी ली गयी।

सीटी स्कैन की सुविधा शुरू होने पर जिलाधिकारी ने खुशी जताते हुए कहा कि इससे आम लोगों के साथ-साथ मरीजों का इलाज में चिकित्सकों को भी आसानी होगी। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों एवं अन्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होगी। बाजार दर से कम से कम यानी ₹720 से लेकर ₹2000 में यह सुविधा उपलब्ध है। जिससे लोगों को काफी सार्थक एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी।

साथ ही साथ सदर अस्पताल के आपातकालीन सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। सिविल सर्जन, को निर्देशित किया गया कि लोगों को ससमय स्वास्थ्य सेवा सुलभ कराना सुनिश्चित करें। मौके पर सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक सहित संबंधित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।