Latest News पटना बिहार

अरुण कुमार सिंह बनाए गए बिहार के नए मुख्य सचिव, आमिर सुभानी को मिली ये जिम्मेदारी


पटना: बिहार में आठ सीनियर आइएएस अफसरों का तबादला किया गया है. तबादले के बाद 1985 बैच के आइएएस अरुण कुमार सिंह बिहार के नए मुख्य सचिव बने हैं, जो सोमवार यानी कल पदभार ग्रहण करेंगे. इससे पहले वे विकास आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. दरअसल, मौजूदा मुख्य सचिव दीपक कुमार की कार्यावधि 28 फरवरी को खत्म हो रही है. ऐसे में अरुण कुमार सिंह को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आमिर सुभानी संभालेंगे ये पद

इसके अतिरिक्त सीएम नीतीश के करीबी मानें जाने वाले अधिकारी अपर मुख्य सचिव आमिर सुभानी को अरुण कुमार सिंह की जगह विकास आयुक्त का पद दिया गया है. वहीं, चैतन्य प्रसाद को जल संसाधन विभाग से ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक गृह विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. हालांकि, वे निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध के भी प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार पर बने रहेंगे.

पश्चिमी चंपारण के रहने वाले हैं गृह सचिव

बता दें कि सोमवार से मुख्य सचिव का पद संभालने वाले अरुण कुमार सिंह बिहार के पश्चिमी चंपारण के रहनेवाले हैं. इससे पहले वे बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक का पद भी संभाल रहे थे. वे काफी सालों तक जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में भी सचिव रहे हैं. बता दें कि अरुण कुमार सिंह इसी साल 31 अगस्त को रिटायर करेंगे.

इन अफसरों का भी हुआ है तबादला

गौरतलब है कि अरुण कुमार सिंह, आमिर सुभानी, चैतन्य प्रसाद के अलावा कला संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव रवि मनु भाई परमार, संतोष कुमार मल्ल, एसटी-एससी विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा, वित्त विभाग के सचिव दिवेश सेहरा, ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस का भी तबादला किया गया है.