News TOP STORIES उत्तराखण्ड नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अलविदा जनरल बिपिन रावत, अंतिम दर्शन के लिए VVIP समेत लगा आम लोगों का तांता


नई दिल्ली, । सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी जा रही है। उनके आवास पर आज अंतिम दर्शन के लिए वीवीआइपी समेत आम लोगों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सभी जवानों का अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जा रहा है। इस हादसे में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत के सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम दर्शन सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर किया गया। देखें तस्वीरें।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज सीडीएस के आवास पर जाकर नमन किया। आप देख सकते हैं कि गृह मंत्री हाथ जोड़ कर नमन कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीडीएस बिपिन रावत को हाथ जोड़ कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियां – कृतिका और तारिणी अपने माता-पिता को अंतिम दर्शन के लिए नजर आई।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।

बुधवार को भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को विभिन्न देशों के सैन्य दस्तों ने श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली में डीएमके नेता.ए राजा और कनिमोझी ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी।

एनएसए अजीत डोभाल ने भी आज सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को पुष्पांजलि अर्पित की।