अपहरण की आशंका पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
वाराणसी। सारनाथ प्रेम प्रपंच से व परिवार के दबाव के चलते अवसाद ग्रसित युवक बुद्धवार की रात में स्कूटी मोबाइल छोड़ कर भाग गया। इधर लावरिस मिली स्कूटी मोबाइल से परिजनों ने अपहरण की आशंका पर गुरुवार को सुबह हिर्दयपुर रिंगरोड पर सड़क जाम कर नारेबाजी करने लगे।मौके पर स्थानीय पुलिस ने 5 घण्टे में युवक को वापस लाने के बात पर सड़क जाम समाप्त हुआ।
बताया जाता है की सथवा गांव के 24 वर्षीय किशन की नई बाजार में फास्ट फूड की दुकान है। वे रोज रात में दुकान बड़ कर समान लेने के लिए चंदुआ सट्टी जाता था। लेकिन इधर किशन का एक युवती से प्रेम व उधर शादी तय हो जाना दोनो तरफ से अवसाद परेशान किशन बुद्धवार की रात योजना बध तरीके से अपनी स्कूटी, मोबाइल , चप्पल, को हिर्दयपुर पुलिया के समीप छोड़ कर गायब हो गया। इधर रात गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों को लावारिस स्कूटी मिली जिसके नम्बर के आधार पर किशन के घर रात 2 30 बजे सूचना दी गयी इसके बाद घर मे कोहराम मच गया। सुबह अपहरण की सूचना आग की तरह गांव में फैलते ही ग्रामीणों ने हिर्दयपुर रिंग रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुचे सहायक पुलिस आयुक्त संतोष कुमार मीणा ने 5 घण्टे में गायब युवक को लाने का आश्वासन दिए जिस पर जाम समाप्त हुआ। दूसरी तरफ कार्यवाहक थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि किशन यहां से केंट से मुगलसराय गया। वहां एक दुकान पर रात बिताने के बाद दोपहर 12 बजे लगभग सिगरा अपने दोस्त दीपक के घर पहुचा , दीपक ने पुलिस को खबर की जिस पर उपनिरीक्षक सुधाकर राय व मिथलेश कुमार को पुलिस टीम के साथ पहुँच कर किशन को लाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि अवसाद से ग्रसित थे।