Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

आईएईए हमारे परमाणु स्थलों के तोड़फोड़ पर स्थिति स्पष्ट करे : ईरान


ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को जून में उसकी इमारत में तोड़फोड़ के संबंध में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्टेट टीवी का हवाला देते हुए बताया कि एईओआई प्रमुख मोहम्मद इस्लामी ने ईरान की संसद के सदस्यों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, यह ध्यान रखना जरूरी है कि वहां एक आतंकवादी घटना हुई थी इजराइल ने इसे स्वीकार किया है।

संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था की एक अपकेंद्रित्र-घटक-निर्माण कार्यशाला तक सेवा निगरानी कैमरों तक पहुंच की मांग के संबंध में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, ईरानी अधिकारी ने कहा कि ईरान पर इस तरह की पहुंच प्रदान करने का कोई दायित्व नहीं है।

26 सितंबर को, आईएईए ने एक बयान में कहा कि ईरान 12 सितंबर को राजधानी तेहरान के पश्चिम में कारज में कार्यशाला तक पहुंच की अनुमति नहीं देकर संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के साथ एक समझौते की शर्तों का पूरी तरह से सम्मान करने में विफल रहा है।