पटना

आईसीएसई 10वीं में बेटियों का परचम


तय मानकों पर बिना परीक्षा आया 10वीं व 12वीं का रिजल्ट

 (आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। आईसीएसई की 10वीं में 99.98 फीसदी एवं 12वीं (आईएससी) में 99.76 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। सफलता हासिल करने में 10वीं में छात्रों के मुकाबले छात्राएं आगे हैं। 10वीं में छात्राओं की उत्तीर्णता का प्रतिशत 99.86 है। उत्तीर्णता हासिल करने वाली छात्राओं के मुकाबले 99.66 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट शनिवार को आया है। कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता के मद्देनजर 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट बिना परेीक्षा के ही तय मानकों के तहत आया है। छात्र-छात्राओं द्वारा 9वीं एवं 10वीं स्तर की शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 में हुई विभिन्न जांच परीक्षाओं के आधार पर 10वीं के रिजल्ट दिये गये हैं। इसमें इंटरनल असेसमेंट माक्र्स के तहत प्रोजेक्ट एवं प्रैक्टिकल वर्क को भी शामिल किया गया है।

इसी प्रकार 11वीं एवं 12वीं स्तर की शैक्षिक सत्र 2019-20 एवं 2020-21 में हुई विभिन्न जांच परीक्षाओं के आधार पर 12वीं के रिजल्ट दिये गये हैं। प्रोजेक्ट एवं प्रैक्टिकल वर्क को भी शामिल किया गया है।

10वीं में छात्रों एवं छात्राओं की उत्तीर्णता का प्रतिशत बराबर है। 99.98 फीसदी छात्र एवं 99.98 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं। हालांकि, संख्या की लिहाज से बात करें, तो 118819 छात्रों एवं 100635 छात्राओं को सफलता मिली है। 0.02 प्रतिशत छात्र एवं 0.02 प्रतिशत छात्राएं असफल रही हैं। संख्या की लिहाज से ही 12वीं में 50288 छात्र एवं 43493 छात्राओं ने सफलता पायी है। 0.34 प्रतिशत छात्र एवं 0.14 प्रतिशत छात्राएं असफल हुई हैं।

10वीं में रिजन वाइज बात करें, तो साउथ एवं फॉरेन का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है। वेस्ट का 99.99 फीसदी, इस्ट का 99.98 फीसदी एवं नॉर्थ का 99.97 फीसदी रिजल्ट रहा  है। इससे इतर 12वीं में फॉरेन का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है। साउथ एवं वेस्ट का 99.91 प्रतिशत नॉर्थ का 99.75 और इस्ट का 99.70 प्रतिशत रिजल्ट रहा है।