Latest News आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा: सपा के जुलूस में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारे लगाने वाले 5 गिरफ्तार,


  1. आगरा,: ताजगनरी आगरा में समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें पकंज सिंह, दीपक, मधुकर सिंह, चंद्र प्रकाश और आरिफ खान शामिल है। आगरा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का वॉयस सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। बता दें, घटना के सामने आने के बाद ही एसपी ने जांच के निर्देश दिए थे।

सपा ने महंगाई के मुद्दे पर आगरा में किया प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी ने महंगाई के मुद्दे पर 15 जुलाई को आगरा में प्रदर्शन किया था। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल कुछ युवकों ने कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। नारे लगाने के बाद लोग कार्यकर्ताओं के खिलाफ भड़क गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। हिंदू संगठनों ने इस मामले में रोष व्यक्त किया। हिंदू जागरण मंच के डॉ. सुरेश भगौर और अमित चौधरी ने प्रदेश के डीजीपी से जुलूस में शामिल लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। मामले में तूल पकड़ता देख देर रात को इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।