News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी,


  • नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त, गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह (Women Self Help Group) के सदस्यों / सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों के साथ बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की सफलता की कहानी व खेती की आजीविका के सार्वभौमीकरण पर एक पुस्तिका (Handbook) भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री चार लाख स्व-सहायता समूहों को 1,625 करोड़ रुपये की नई सहायता राशि (capitalisation support funds) का भी ऐलान करेंगे। इसके अलावा वे पीएमएफएमई (पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइसेज) के तहत आने वाले 7,500 स्व-सहायता समूहों को 25 करोड़ रुपये की आरंभिक धनराशि भी जारी करेंगे। यह खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की योजना है। इसी तरह मिशन के तहत आने वाले 75 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठनों) को 4.13 करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान करेंगे।