Latest News नयी दिल्ली

आनंद शर्मा बोले- पार्टी के लिए चिंतित हूं, कमजोर नहीं करना चाहता


कांग्रेस (Congress) के अपने नेताओं के यह कहने के बाद कि चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ लड़ाई में हाथ मिलाएं, पार्टी के असंतुष्ट खेमे के नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने कहा कि वह पार्टी के लिए चिंतित हैं और इसे कमजोर नहीं होने देना चाहते. उन्होंने कहा कि पार्टी की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के लिए उनके मन में काफी सम्मान है.

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी के वफादारों और असंतुष्टों के बीच आंतरिक लड़ाई तेज होती जा रही है. लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा (ISF) के साथ गठबंधन का बचाव करने पर आनंद शर्मा ने कहा कि पार्टी में इस मसले पर बातचीत होनी चाहिए. आनंद शर्मा ने कहा कि असंतुष्ट नेताओं के बयानों को सही संदर्भ में लेना चाहिए और उनका मकसद पार्टी को मजबूत करना है न कि कमजोर करना.