Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

आम आदमी को बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा


  • आम आदमी को पेट्रोल डीजल की महंगाई से फिलहाल राहत मिलती हुई नहीं दिखाई पड़ रही है. एक दिन की ब्रेक के बाद आज फिर पेट्रोल डीजल महंगा हो गया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम करीब 29 पैसे डीजल के दाम करीब 32 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता चेन्नई में पेट्रोल (Latest Petrol Diesel News) की कीमतों में क्रमश: 25 पैसे, 24 पैसे, 29 पैसे 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो गई है. वहीं चारों महानगर में डीजल क्रमश: 30 पैसे, 32 पैसे, 30 पैसे 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है.

चारों बड़े महानगर में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक मंगलवार (5 अक्टूबर 2021) को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 102.64 रुपये, 108.67 रुपये, 103.36 रुपये 100.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दूसरी ओर चारों महानगर में डीजल का दाम भी बढ़कर क्रमश: 91.07 रुपये, 98.80 रुपये, 94.17 रुपये 95.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है.