Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

आयुर्वेदिक केंद्र में आसाराम के इलाज के मामले पर सुप्रीम कोर्ट करेगा विचार,


  • नई दिल्ली, । सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दुष्कर्म के मामले में जेल की सजा काट रहे आसाराम को इलाज के लिए आयुर्वैदिक केंद्र में स्थानांतरित करने की मांग पर विचार करने को सहमति जताई है। कोर्ट ने इस पर राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर 1 सप्ताह में जवाब मांगा है। मंगलवार को मामले पर फिर सुनवाई की जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट दुष्कर्म के मामले में जेल काट रहे आसाराम को इलाज के लिए आयुर्वैदिक केंद्र में स्थानांतरित करने की मांग पर विचार करने को राजी हो गया है । कोर्ट ने इस पर राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर 1 सप्ताह में जवाब मांगा है। मंगलवार को मामले पर फिर होगी सुनवाई।

आसाराम ने खराब स्वास्थ्य के आधार पर सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मांगी है। राजस्थान हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद आसाराम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाख़िल की है। इससे पहले भी आसाराम ने राजस्थान हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी लेकिन हाईकोर्ट ने अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोरोना से संक्रमित होने के बाद आसाराम को एम्स में भर्ती किया गया था।