पटना

आरा: लॉकडाउन उल्लंघन में सील हुई शहर की छः दुकाने


प्रशासन द्वारा सील हो रही दुकानों से अफरातफरी

आरा। प्रशासनिक सख्ती के बावजूद कुछ दुकानदार लॉकडाउन का उल्लंघन कर दुकानें खोल रहे हैं। एक तरफ कोरोना महामारी का कहर से जनजीवन बेहाल है वहीं कुछ दुकानदार मुनाफा कमाने के चक्कर में लॉक डाउन के दौरान प्रशासनिक निर्देश को ठेंगा दिखा रहे हैं। लॉकडाउन का अनुपालन कराने को लेकर पुलिस पदाधिकारी सड़क पर घूम रहे हैं। गाइडलाइन की अवहेलना कर दुकानों के खोलने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

बुधवार आरा के अंचल कर्मचारी अनिल कुमार पंत पुलिस बल के साथ पूरे बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान प्रशासन की टीम ने पकड़ी स्थित माँ गायत्री श्रृंगार एवं जेनरल स्टोर, शुभम फुटवेयर, ब्लॉक रोड स्थित काया मेंस पार्लर, देवी स्थान के गंगा टी सेंटर, टमटम पड़ाव शीशमहल चौक स्थित फरहान श्रृंगार स्टोर,बाजार समिति स्थित धनंजय वस्त्रालय को लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में सील किया गया। जिन्हें लॉकडाउन में खोलने की अनुमति नहीं है। सभी दुकानों को सील कर दिया गया।

प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आरा अंचल में तैनात कर्मचारी अनिल कुमार पंत ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराने को पदाधिकारी सख्त हैं। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है की सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठानों को ही खोलना है। इसके अलावा कोई दुकान नहीं खुलेगी। इसका जिला प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसके बाद भी दुकानदारों द्वारा दुकानें खोलना प्रशासन को चुनौती देना है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पदाधिकारी बाजार में भ्रमण कर यह देख रहे हैं की गाइडलाइन का अनुपालन हो रहा है या नहीं। सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को नगर में भ्रमण के दौरान कुल 10 दुकानें खुली मिलीं। जिन्हें सील कर दिया गया। बाजार पर पदाधिकारियों की कड़ी नजर है। ग्राहक बनकर खुली दुकानों के बारे में पता लगाया जा रहा है।