Latest News करियर राष्ट्रीय

इंतजार खत्म ! सीबीएसई टर्म-1 रिजल्ट इस दिन होगा घोषित


नई दिल्ली, । CBSE Class 10, 12 Term 1 Results 2022: सीबीएसई बोर्ड टर्म-1 रिजल्ट पर ताजा जानकारी सामने आई है। इसके मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education, CBSE) सीबीएसई टर्म 1 परिणाम 2022 10वीं और 12 वीं के प्रतीक्षित परिणाम जल्द जारी करेगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट में संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड 24 जनवरी को परिणाम जारी कर सकता है। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड ने टर्म 1 परिणाम 2022 तिथि और समय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में कुछ सूत्रों के हवाले से संकेत दिया गया है कि परिणाम 24 जनवरी को जारी किया जा सकता है। ऐसे में छात्रों को कंफ्यूजन की स्थिति से बचने के लिए सलाह दी जाती है कि वे तिथि की ताजा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर विजिट करते रहें।

इसके अलावा सीबीएसई ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर टर्म 2 के सैंपल प्रश्न पत्र जारी किए हैं। वहीं यह परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को पहली बार दो सेक्शन में बांटा गया है। इसके मुताबिक, टर्म 1 और टर्म 2। बोर्ड ने देश में महामारी की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया है। स्टूडेंट्स ध्यान दें कि टर्म 2 परीक्षा पहले फेज से अलग होगी, क्योंकि यह सब्जेक्टिव आधारित परीक्षा होगी और इसका समय भी बढ़ाया जाएगा।