Latest News उत्तराखण्ड नयी दिल्ली

उत्तराखंड के 11वें सीएम बने पुष्कर सिंह धामी, पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई


  • पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के नए सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. खटीमा से दो बार के विधायक धामी राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बने हैं.

देहरादून: खटीमा से बीजेपी विधायक पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. वे राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने हैं. उनके साथ 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, “पुष्कर सिंह धामी और आज शपथ लेने वाले सभी को बधाई. उत्तराखंड की प्रगति और समृद्धि की दिशा में काम करने वाली इस टीम को शुभकामनाएं.”

वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “पुष्कर सिंह धामी को उत्तराखंड मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आप पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से देवभूमि उत्तराखंड की विकास यात्रा और जनकल्याण के कार्यों को नई ऊर्जा व गति प्रदान करेंगे.”