News TOP STORIES उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार के समर्थन में आया अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, कांवड़ियों से की अपील


  • हरिद्वार: कोरोना वायरस (Corona) की तीसरे लहर को मद्देनजर सरकार ने कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) को लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके समर्थन में अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (Akhil Bharatiya Akhara Parishad) भी उतर आया है. संतो ने सभी शिव भक्तों से अपील की है कि सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर भगवान शिव का अभिषेक करें. जब तक बहुत जरूरी ना हो बाहर ना निकलें.

हरिद्वार के डीएम सी रविशंकर का कहना है कि इस बार कावड़ मेला काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा. प्रशासन जनपद के बॉर्डर पर गंगाजल से भरे टैंकरों को भेजेगा. जिसके बाद पोस्ट ऑफिस के जरिए इसे शिव भक्तों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. इस दौरान अगर कोई भी कावड़िया जनपद की सीमा के अंदर घुसने की कोशिश करता है तो उनको क्वारंटीन कर दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि शासन से अतिरिक्त पुलिस वह पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की जा रही है.