UP Madarsa Board Result 2022: छात्र ऐसे देखें परिणाम
ऐसे में मुंशी, मौलवी, आलिम, फाजिल और कामिल की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं अपना यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, madarsaboard.upsdc.gov.in पर विजिट करें। फिर परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें और फिर नये पेज पर अपनी सम्बन्धित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।
UP Madarsa Board Result 2022: 1.14 लाख छात्र हुए शामिल
यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2022 को लेकर बोर्ड चेयरमैन ने जानकारी दी कि इस वर्ष की विभिन्न परीक्षाओं में कुल 1,14,247 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इनमें से 57,114 छात्र और 57,133 छात्राएं शामिल हैं। बात करें कोर्स के अऩुसार संख्या की तो मुंशी / मौलवी यानि सेकेंड्री की परीक्षाओं में 57,642 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे और इसमें 29,522 छात्र और 28,120 छात्राएं हैं। इसी प्रकार, आलिम यानि सीनियर सेकेंड्री की परीक्षाओं में 19,050 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे, जिसमें 9,195 छात्र और 9,855 छात्राएं शामिल हैं। दूसरी तरफ, कामिल में 13,466 छात्र और 14,212 छात्राओं समेत कुल 27,678 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इसी प्रकार, फाजिल में 4,931 छात्र और 4,946 छात्राओं समेत कुल 9,877 स्टूडेंट्स सम्मिलित हुए थे।