कोर्ट ने शुक्रवार को इस याचिका पर तत्काल सुनवाई की मांग ठुकरा दी। कोर्ट ने कहा कि वे इस अर्जी पर भी 11 जुलाई को मुख्य मामले के साथ विचार करेंगे। ये आदेश न्यायमूर्ति सूर्यकांत और जेबी पार्डीवाला की पीठ ने उद्धव गुट के शिव सेना चीफ व्हिप सुनील प्रभु की अर्जी पर दिये। इससे पहले वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट के समक्ष कोर्ट ने गत 29 जून को आदेश दिया था उसके बाद के घटनाक्रम में एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। लेकिन अभी शिंदे गुट का टेन्थ शिड्यूल के हिसाब से मर्जर नहीं हुआ है ऐसे में समस्या ये है कि वोट कैसे गिने जाएंगे। शिव सेना के दोनों गुट व्हिप जारी करेंगे ऐसे में समस्या होगी कि सदन की कार्यवाही को कैसे नियंत्रित किया जाए और किस की व्हिप मानी जाए।
सिब्बल ने कहा कि शिंदे अभी पार्टी नहीं है और पार्टी का मामला चुनाव आयोग तय करेगा। कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद कहा कि वे मुद्दे से अवगत हैं। इस अर्जी पर भी 11 जुलाई को मुख्य याचिका के साथ सुनवाई की जाएगी। पीठ ने कहा कि देखते हैं कि क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है। अगर प्रक्रिया त्रुटिपूर्ण हुई तो हलफनामा दाखिल करियेगा, उस पर भी विचार किया जाएगा।