Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

एक्‍सपर्ट की जुबानी- भारत की बनाई एके 203 से रिप्‍लेस करने की पड़ी जरूरत


नई दिल्ली । भारत और रूस के रिश्‍तों के लिए सोमवार का दिन बेहद खास हो गया है। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि जहां पीएम नरेंद्र मोदी से रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की मुलाकात होगी वहीं दोनों देशों के बीच करीब दस समझौतों पर अंतिम मुहर भी लग जाएगी। आपको बता दें कि रूस हमेशा से ही भारत के मुश्किल दिनों में भी पूरा साथ देता रहा है। यही वजह है कि वर्षों से दोनों के बीच रिश्‍तों की गरमाहट हमेशा बरकरार बनी रही है। इसकी बानगी आज दिल्‍ली में देखी भी जा सकती है।

लांकि भारत और रूस के रिश्‍तों की बात करें तो शुरुआत से ही इन रिश्‍तों को तरजीह दी गई है। हर सरकार ने रूस को अपना सबसे बड़ा हितैषी और करीबी मानते हुए उससे नए और मजबूत संबंधों को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की है। दोनों के संबंधों को इस तरह से भी समझा जा सकता है कि एके-47 के बाद भारत में अब रूस की एके 203 असाल्‍ट राइफल्‍स को भी बनाने को सरकार मंजूरी दे चुकी है। इनका निर्माण उत्‍तर प्रदेश के कोरवा (अमेठी) में होगा।