Latest News नयी दिल्ली महाराष्ट्र स्वास्थ्य

ऑनलाइन रेमडेसिविर खरीदते वक्त ठगी का शिकार हुआ मुंबई का शख्स, 6 शीशियों के बदले लिए 40 हजार रूपए


  • मुंबई के एक शख्स के साथ ऑनलाइन कम कीमत में रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने के नाम पर 40,000 रुपये की ठगी की गई. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा की फिलहाल बहुत ज्यादा मांग है, ऐसे में कई लोगों के साथ छोखाछड़ी का मामला सामने आ रहा है.

अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना 27 अप्रैल की है जब पीड़ित को रेमडेसिविर की छह शीशीयों की जरूरत थी. ऑनलाइन दवा खोजने के दौरान उसे एक प्रमुख चिकित्सा कंपनी की सामाजिक शाखा का मोबाइल नंबर मिला. अधिकारी ने बताया कि जब व्यक्ति ने नंबर मिलाया, तो दूसरी तरफ के व्यक्ति ने रेमडेसिविर के छह इंजेक्शनों के लिए उससे एक बैंक खाते में 20,400 रुपये डलवाने को कहा.

खाते में दो बार किया पैसा ट्रांसफर

हालांकि, पैसा जमा नहीं हो पाया और उसे फिर से पैसा जमा करने को कहा गया. बाद में, पीड़ित व्यक्ति को समझ आया कि उसके खाते से दो बार पैसा निकल गया है. अधिकारी ने बताया कि उसने चिकित्सा कंपनी के व्यक्ति को फिर से फोन किया और जब उसे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो वह समझ गया कि उसके साथ ठगी की गई है.