गंजम (ओडिशा). राम नवमी के मौके पर ओडिशा के सत्यनारायण मोहराणा ने दुनिया की सबसे छोटी भगवान राम की मूर्ति बनाने का दावा किया है. सत्यनारायण को छोटी मूर्तियों अथवा तस्वीरों को बनाने के लिए जाना जाता है. सत्यनारायण ने समाचार एजेंसी एएनआई को जानकारी दी कि उन्होंने एक घंटे में भगवान राम की लकड़ी की मूर्ति को बनाने में सफलता हासिल की है. इस मूर्ति की लंबाई 4.1 सेमी है.
सत्यनारायण ने कहा, ‘इस साल राम नवमी के अवसर पर मैंने दुनिया की सबसे छोटी लकड़ी की भगवान राम की मूर्ति बनाई है, जिसकी ऊंचाई 4.1 सेमी है.’
इसके साथ ही ओडिशा के इस कलाकार ने लोगों से कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान घर में ही रहने की अपील की और कहा, ‘मैं आप लोगों से निवेदन करता हूं कि घर पर ही रहें. मंदिरों में ना जाएं. घर में रहें और कोरोना वायरस की इस लहर को खत्म करने के लिए भगवान राम से प्रार्थना करें.’