Latest News नयी दिल्ली स्वास्थ्य

कर्नाटक सरकार ने जारी किए अस्पताल में भर्ती और डिस्चार्ज संबंधी दिशा-निर्देश


  •  कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। इन्हें देखते हुए प्रदेश सरकार ने अस्पताल में मरीजों की भर्ती व डिस्चार्ज होने को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कर्नाटक के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी परिपत्र में बताया गया है कि राज्य ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्पताल में महामारी के प्रबंधन के लिए कुछ निर्णय लिए हैं।
  • इस समय अस्पताल के बैड सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं ऐसे में इनका उपयोग केवल उन मरीजों के लिए किया जाएगा, जिन्हें बैड की सबसे ज्यादा जरूरत है।
  • इसके अलावा अस्पतालों में मरीजों को राज्य के मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुसार भर्ती किया जाएगा।
  • डॉक्टरों को भी सलाह दी गई है कि वह मरीजों की रिकवरी की स्थिति की जांच करने के बाद उन्हें नॉर्मल वार्डों में शिफ्ट करें।
  • जब भी किसी मरीज को अस्पताल से छुट्टी दी जाए तो राज्य के डिस्चार्ज प्रोटोकॉल का पालन किया जाए।