News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कांग्रेस में पीके के आने पर सोनिया गांधी जल्द लेंगी फैसला, विचार-विमर्श हुआ तेज


नई दिल्ली। कांग्रेस के राजनीतिक पुनरुत्थान के तौर-तरीकों पर मंथन में जुटा पार्टी हाईकमान चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के ‘मेगा रिवाइवल प्लान’ को लेकर अब निर्णायक फैसले की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है। बीते चार दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ पीके की तीन बैठकें इसका साफ संकेत है। सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ में मंगलवार को भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष पीके ने कांग्रेस की सियासी वापसी की अपनी व्यापक योजना से जुड़े कई पहलुओं पर प्रजेंटेशन दिया। कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे और कार्यशैली में बदलाव की उठ रही आवाजों के बीच सोनिया गांधी अब इस मुद्दे को टालने के मूड में नहीं हैं। संकतों से साफ है कि चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस के कायाकल्प का स्वरूप तय कर लेने की तैयारी की जा रही है।

कांग्रेस की राजनीतिक वापसी को लेकर पीके की योजना और उनके पार्टी में शामिल होने का अंतिम फैसला बेशक सोनिया गांधी करेंगी। मगर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को प्रशांत किशोर के साथ लगातार सक्रिय विचार-विमर्श में शामिल कर यह संकेत देने की कोशिश है कि इस फैसले में पार्टी की व्यापक सहमति है। 10 जनपथ पर मंगलवार को प्रशांत किशोर के साथ हुई तीसरी बैठक में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल आदि मौजूद थे। सोमवार को हुई बैठक में पी चिदंबरम, प्रियंका गांधी वाड्रा, जयराम रमेश आदि शामिल हुए थे। सूत्रों के अनुसार, पार्टी के पुनरुत्थान से जुड़े प्रस्तावों को लेकर इन बैठकों में कांग्रेस नेता पीके से कई सवाल भी कर रहे हैं। संकेत हैं कि इस तरह की दो-तीन बैठकें और हो सकती हैं।