Latest News नयी दिल्ली

कांपी धरती: मेघालय में आज 2.6 की तीव्रता का भूकंप, पूर्वात्तर भारत में रातभर में आए तीन झटके


  • पूर्वोत्तर भारत में गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार सुबह तक भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की रिपोर्ट के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात दो बजकर चार मिनट पर 4.1 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केन्द्र सोनितपुर जिले में 22 किलोमीटर की गहराई पर था। मणिपुर में देर रात एक बजकर छह मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया, जिसकी तीव्रता तीन मापी गई और भूकंप का केन्द्र चंदेल जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

एनसीएस की रिपोर्ट के अनुसार, मेघालय में शुक्रवार सुबह चार बजकर 20 मिनट पर 2.6 की तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केन्द्र वेस्ट खासी हिल्स जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर था। कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं