नई दिल्ली, । केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को कहा कि सीबीआइ अब पिंजरे में बंद तोता नहीं है बल्कि देश की शीर्ष आपराधिक जांच एजेंसी के रूप में अपना कर्तव्य निभा रही है। साथ ही उन्होंने दावा किया, एक समय था जब सरकार में बैठे लोग जांच में बाधा पैदा करने का काम करते थे। अतीत में कुछ अधिकारियों को जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ा था, वे चुनौतियां अब अस्तित्व में नहीं हैं।
रिजिजू ने रविवार को ट्वीट कर उक्त बातें कहीं। उन्होंने सीबीआइ के जांच अधिकारियों के पहले सम्मेलन में शनिवार को दिए गए अपने संबोधन का एक छोटा वीडियो भी साझा किया। रिजिजू ने अपने संबोधन में कहा, मुझे अच्छी तरह याद है कि एक समय था, जब सरकार में बैठे लोग कभी-कभी जांच में बाधा बन जाते थे। उन्होंने कहा कि आज एक ऐसा प्रधानमंत्री है जो खुद भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में मुख्य भूमिका निभा रहा है।