Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

केरल बिशप का गंभीर आरोप, कहा- गैर मुस्लमानों को ‘नारकोटिक जिहाद’ के तहत फंसाया जा रहा है


  • केरल के बिशप ने लगाया नारकोटिक जिहाद का आरोप बिशप ने कहा कि जिहादी गैर-मुस्लमानों को इसका शिकार बना रहे हैं बिशप की इस बात का मुस्लिम संगठन ने किया विरोध

केरल : केरल में ईसाइयों के बीच बढ़ते इस्लामोफोबिया को हवा देते हुए एक कैथोलिक बिशप ने कहा है कि गैर-मुसलमानों को एक संगठित “मादक जिहाद” के तहत फंसाया जा रहा है । बुधवार को कोट्टायम जिले के कुराविलांगड में मार्थ मरियम पिलग्रिम चर्च में अनुयायियों को संबोधित करते हुए, पलाई बिशप जोसेफ कल्लारंगट ने दावा किया कि जिहाद दो प्रकार के होते हैं – “लव जिहाद और मादक जिहाद”।

बिशप ने कहा, “नशीले पदार्थों के जिहाद का मतलब है । गैर-मुसलमानों खासकर युवाओं को नशे का आदी बनाकर उनके जीवन को बर्बाद करना है।” उन्होंने कहा कि ‘कट्टर जिहादियों द्वारा चलाए जा रहे आइसक्रीम पार्लरों, होटलों और जूस कॉर्नर में तरह-तरह के नशीले पदार्थों का इस्तेमाल किया जा रहा है । वे गैर-मुसलमानों को बिगाड़ने के लिए तरह-तरह के नशीले पदार्थों को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं । ‘

बिशप ने कहा , ‘ रेव पार्टियों और इस तरह के आयोजनों में इन नशीले पदार्थों के उपयोग को बढ़ावा देने की बात सामने आई है । हमारे सामने इस तरह के तथ्य आए हैं । हम अपने बीच बहुत से ऐसे लोगों को देखते हैं जिन्होंने नशा करने के बाद अपनी नौकरी खो दी या पढ़ाई छोड़ दी । ”