Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

केरल में नहीं थम रही कोविड की रफ्तार,


नई दिल्ली: देश में एक दिन में 1,72,433 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,18,03,318 हो गई। वहीं 1,008 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,98,983 हो गई। इस अवधि में ठीक होने वालों की तादाद नए मरीजों की तुलना में ज्यादा रही। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार होने के कारण सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15,33,921 रह गई।

केरल में सबसे ज्यादा मृत्यूदर

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार जिन 1,008 लोगों की कोरोना से मौत हुई उनमें 500 अकेले केरल से और 81 कर्नाटक से हैं। मंत्रालय ने कहा कि ठीक होने की दर जहां 95.14 फीसदी हो गई है वहीं दैनिक पाजिटिविटी दर 10.99 फीसदी और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 12.98 फीसदी दर्ज की गई। वहीं मृत्यु दर 1.19 फीसदी दर्ज की गई। इस दौरान 15,69,449 नमूनों की कोरोना जांच की गई। इस तरह अब तक 73.41 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।