Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना के मद्देनजर बांग्लादेश सरकार ने नेपाल के यात्रियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध


  1. बांग्लादेश सरकार ने नेपाल से यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है क्योंकि भारत सहित उसके पड़ोसी देश कोरोनोवायरस की घातक दूसरी लहर से जूझ रहे हैं।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएबी) ने रविवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि कोविड के प्रसार को सीमित करने के लिए नेपाल के किसी भी यात्री को सोमवार से बांग्लादेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

बांग्लादेश ने शनिवार को भारत में पहली बार पहचाने जाने वाले एक बेहद संक्रामक कोरोनावायरस संस्करण के अपने पहले मामलों का पता लगाया। इसके 25 सप्ताह बाद पड़ोसी देश से यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।भारत में कोविड संक्रमण में विनाशकारी वृद्धि के बाद दोनों देशों के बीच हवाई यात्रा 14 अप्रैल से निलंबित कर दी गई थी।महामारी के कारण लगे सप्ताहिक निलंबन के बाद, बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन एक मई को एक सीमित पैमाने के साथ फिर से शुरू की गई।