Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोरोना के मामले बढ़ने से एयरलाइन सेक्टर को भारी घाटा,


  • नई दिल्ली,। कोरोना के बढ़ते मामलों से AirAsia ग्रुप के लगभग 200 से अधिक विमान खड़े हो गए हैं। ये कुल बेड़े के लगभग 90 प्रतिशत हैं। एयरलाइन को कोरोना महामारी से पूरे एशिया में अपने व्यापार को लेकर मुश्किल पेश आ रही है। मलेशिया यूनिट के एक कार्यकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

105 विमानों के साथ इसका सबसे बड़ा बाजार मलेशिया इस समय लॉकडाउन में है। मुख्य परिचालन अधिकारी जावेद अनवर मलिक ने बुधवार को सीएपीए सेंटर फॉर एविएशन इवेंट में कहा कि एयरएशिया मलेशिया को उम्मीद है कि अगस्त से मांग फिर शुरू हो सकती है, जिससे वह अक्टूबर तक सभी 17 घरेलू हवाई अड्डों पर सेवा बहाल कर सके। उन्होंने कहा कि 2022 की तीसरी तिमाही तक पूरे एशिया में इसकी मांग पूर्व-कोविड के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद कम है।