Latest News खेल

क्वालिफायर राउंड में एक और बड़ा उलटफेर, स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हराया


नई दिल्ली, । टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड में सोमवार को एक और बड़ा उलटफेर हो गया। श्रीलंका के साथ-साथ वेस्टइंडीज भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी। स्कॅाटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रन से हरा दिया है। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॅास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने कैरेबियन टीम के सामने 161 रन का लक्ष्य रखा। वहीं, वेस्टइंडीज की टीम 18.3 ओवर में ही 118 रन पर ऑलआउट हो गई। 

जॉर्ज मुंसी ने की शानदार बल्लेबाजी

 

पहली पारी में स्कॅाटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन जॉर्ज मुंसी ने बनाए। मुंसी ने 53 गेंदों पर शानदार 66 रन की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 9 चौके लगाए। स्कॅाटलैंड ने पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी की। मुंसी और माइकल जोन्स ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी निभाई। वहीं, सलामी बल्लेबाज जोन्स 20 रन बनाकर आउट हुए। कैलम मैक्लॉयड ने 14 गेंदों पर 23 रन की पारी खेली।

वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने 33 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स ने 20 और इविन लुइस ने 14 रन बनाए। बता दें कि दोनों टीमें पहली बार टी20 फॅार्मेट में एक दूसरे के खिलाफ खेल रही थी। स्कॉटलैंड टीम ने पूर्व विश्व चैंपियन को हराते हुए ग्रुप-बी में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

स्कॅाटलैंड की ओर से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जॉर्ज मुंसी को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच खत्म होने के बाद मुंसी ने कहा, ‘हमे आगे क्या कर सकते हैं उसके बारे में रणनीति बनाएंगे। मैं हमेशा सुधार करने की कोशिश में रहता हूं। हमनें आज बल्लेबाजी, गेंदबाजी हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किए। शुरुआत में बैटिंग करना मुझे ज्यादा अच्छा लगा।’

गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की: रिची बेरिंगटन

 

मैच जीतने के बाद स्कॅाटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने कहा, ‘यह हमारे लिए स्पेशल जीत है। इसके लिए पिछले एक साल में हमनें काफी मेहनत की है। हमें अपने प्लेयर्स पर गर्व है।’ उन्होंने आगे कहा,’ हमारे पास उतना टी20 क्रिकेट का अनुभव नहीं हैं। हमनें ज्यादातर वनडे मुकाबले ही खेले हैं। पावरप्ले में मार्क वाट ने अच्छी गेंदबाजी की। लीस्क ने भी शानदार 4 ओवर गेंदबाजी की।’

विंडीज की प्लेइंग XI

काइल मायर्स, इविन लुइस, ब्रेंडन किंग, शामराह ब्रूक्स, निलस पूरन (विकेटकीपर, कप्तान), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, अल्जारी जोसफ, ओबेद मॉक्क्वॉय

स्क्वॉटलैंड की प्लेइंग XI

जॉर्ज मुंसे, माइकल जोंस, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर) रिची बेरिंगटन (कप्तान), कैलम मैक्लॉयड, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, मार्क वाट, जोश डेवी, सफयान शरीफ, ब्रैड व्हील