सहायक विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार को फरवरी माह तक गोल्डन कार्ड से आच्छादित करने का निर्देश दिया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारियोए एएनएम एवं गोल्डन कार्ड निर्गत करने से जुड़ी टीम को फरवरी महीने के अंत तक एक भी परिवार कार्ड विहीन रहने पर संबंधितो के फरवरी माह का वेतन रोक दिये जाने का निर्देश दिया।
मार्च २०२१ तक समस्त गोल्डन कार्ड प्राप्त परिवारों के प्रति व्यक्ति को कार्ड निर्गत किए जाने पर भी उन्होंने निर्देश दिया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा मंगलवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने विकास खंड सेवापुरी के ग्राम अमीनी के सफाईकर्मी को गांव में गंदगी एवं पॉलिथीन बिखरे होने के कारण निलंबित करने व सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना २०१८-१९ के लिए जोनल अधिकारियों से सत्यापन कराते हुए डीपीआर प्रत्येक दशा में १९ फरवरी तक शासन को भेजने का निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिया। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा योजना में जन्म के एक-दो सप्ताह के अंदर ही लाभान्वित किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ग्रामवार लंबित लिस्ट प्रस्तुत करने एवं प्रत्येक दशा में माह फरवरी २०२१ तक सत्यापन व आधार लिंक का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिला विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को ऐसे ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी जिन्होंने एक भी गौशाला का निर्माण नहीं कराया हैए ऐसे कर्मियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए उनके सेवा पुस्तिका में उसे चस्पा कर तलब किया। जिन गो-संरक्षण केंद्रों में औसतन ५० पशु नहीं रखे गए हैं, छुट्टा पशु खुले में घूम रहे हैं ऐसे संबंधित खंड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुलगी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।