पटना

गया: अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज में 5 सहित 8 कोरोना मरीजों की मौत


5681 की जांच में 679 नए संक्रमित, 701 हुए स्वस्थ

गया। कोरोना संक्रमणका कहर सोमवार को भी जारी रहा। संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। वहीं जिलेके निजी अस्पतालों एवं ग्रामीणों क्षेत्रों से मृतकों के आंकड़ा के अनुसार मरने वालों की संख्या 8 हो गयी है। जिसमें टिकारी, कोंच तथा बेलागंज में एक-एक मरीज की मौत शामिल है।

मगध मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया कि इस समय कुल 182 संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जिनमें 147 मरीज आक्सीजन के सहारे हैं, आईसीयू में 26 मरीज तथा वेंटीलटर पर 9 मरीज इलाजरत हैं।

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है। सरकारी आंकड़े के अनुसार अब तक 99 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। मंगलवार को 5681 लोगों का सैंपल लिया गया। इस दौरान 679 लोग पाजिटिव मिले। जिले में कुल पाजेटिव होने वालों की संख्या 20465 हो गयी है। वहीं जिले में अब तक 1313043 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है।

मंगलवार को कुल 701 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल स्व्स्थ्य होने वालों की संख्या 12473 हो गयी है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 7901 हैं। आज पिछले दिनों की अपेक्षा पाजेटिव केस की सख्या में कुछ कमी हुई है। वहीं रिकवरी रेट पहले की अपेक्षा अधिक रही।