पटना

गया: डीएम की अध्यक्षता में कोविड को लेकर बैठक


      • अब तक 27147 पाजेटिव में 22580 हुए रिकवर
      • 3,644 लोगों ने किया सामुदायिक रसोई में भोजन

गया। जिला पदाधिकारीकी अध्यक्षतामें कोविड 19 संक्रमण के बचाव एवं सुरक्षा संबंधी विभिन्न कार्यों के निष्पादन हेतु समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से टीकाकरण, कोरोना टेस्ट, संस्थागत आइसोलेशन केंद्रमें मरीजो की स्थिति, जिले में आक्सीजन की उपलब्धता, सामुदायिक रसोई की समीक्षा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया गया कि जिले में अबतक 13,75,580 लोगों का सैंपल लिया गया है, जिसमें 27,149 लोग पाजिटिव आये है एवं 22,584 लोग रिकवर हो चुके हैं। जिले में अबतक कोरोना से 135 लोग की मृत्यु हुई है। जिले में 4,430 पाजिटिव एक्टिव केस हैं। जिले में 3,984 लोग होम आइसोलेशन में हैं। बैठक में बताया गया कि जिले के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर अंतर्गत अम्बेडकर छात्रवास, भुसुंडा में 18 मरीज, गया संग्रहालय में 32 मरीज, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, नीमचक बथानी में 04 मरीज तथा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, टिकारी में 11 मरीज एवं आईटीआई,मैगरा में 01 मरीज भर्ती हैं।

बैठक में प्रभारी पदाधिकारी आपदा शाखा द्वारा बताया गया कि गया जिले में 26 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाये जा रहे हैं, जिसमें आज 2,321 लोगो ने दिन का भोजन एवं 1,323 लोगोंने रात्रि भोजन किया। आज कुल 3,644 लोगों ने सामुदायिक रसोई में भोजन किया है। अबतक जिले में लगभग 10,000 लोगों ने सामुदायिक रसोई में भोजन किया। उक्त स्थानों पर सामुदायिक रसोई के माध्यम से भोजन की व्यवस्था की गयी है।

बैठक में बताया गया कि जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा होम आइसोलेशन में भर्ती लोगों के हाल चाल के लिए लगातार फोन किया जा रहा है। पाजिटिव मरीजो को मेडिकल किट समय पर पहुँचाया जा रहा है। बताया गया कि जिले में हाई रिस्क कांटेक्टमें 719 लोग है, जिसमे 570 लोगों का कोरोना जांच किया गया है एवं 384 लोग पाजिटिव आए हैं।

बैठक में एएसपी, अपर समाहर्त्ता, सिविल सर्जन, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्त्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्तागण, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य पदाधिाकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।