पटना

गांधी मैदान में आज बिहार दिवस का उद्घाटन करेंगे नीतीश


* तीन दिन तक होंगे कई कार्यक्रम * आज कैलाश खेर प्रस्तुत करेंगे कार्यक्रम * कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टॉपर होंगे पुरस्कृत * राज्य गीत एवं बिहार गौरव गान की प्रस्तुति होगी * जल-जीवन-हरियाली थीम पर लेजर शो का होगा आयोजन

पटना (आससे)। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान तथा श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 22 मार्च से 24 मार्च तक बिहार दिवस 2022 का कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम 5:30 बजे गांधी मैदान में कार्यक्रम का उदघाटन करेंगे। 24 मार्च को राज्यपाल इस कार्यक्रम का समापन करेंगे। बिहार दिवस पर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को पुरस्कृत किया जायेगा। राज्य गीत एवं बिहार गौरव गान की प्रस्तुति दी जायेगी। जल-जीवन-हरियाली थीम पर लेजर शो का आयोजन होगा।

ब्रीफिंग में बताया गया कि 120 मीटर की ऊंचाई पर 500 ड्रोन 9 मिनट तक भव्य एवं आकर्षक लाइट शो प्रस्तुत करेंगे। बिहार की गौरव गाथा पर आधारित चित्र बनायेंगे, जिसकी लाइव कमेंट्री होगी। इस अवसर पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को सतर्क रहने तथा पूरी मुस्तैदी से सक्रिय एवं तत्पर होकर कार्यक्रम की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।


ड्रोन का हुआ रिहर्सल

पटना (आससे)। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सोमवार को गांधी मैदान में पहली बार ड्रोन शो का रिहर्सल हुआ। रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे ड्रोन शो का रिर्हसल किया गया। इस दौरान पांच सौ ड्रोन को उड़ाया गया। रिहर्सल के दौरान आसमान में विभिन्न रंगों के ड्रोन को उड़ाया गया। सभी ड्रोन को आसमान में एक से बढक़र आकृति में प्रस्तुत किया गया। यह नजारा काफी आर्कषक रहा। गांधी मैदान में उपस्थित अधिकारियों से लेकर आम लोग तक अपने कैमरें में दृश्य को कैद करने लगे। कुछ लोग ड्रोन के साथ सेल्फी लेने लगे।


नामचीन कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे। 22 मार्च को कैलाश खेर एवं उनकी टीम की प्रस्तुति होगी, 23 मार्च को रेखा भारद्वाज तथा 24 मार्च को सुखविंदर सिंह की प्रस्तुति होगी। शाम 5:00 बजे तक नुक्कड़ नाटक, जन शिक्षा का कार्यक्रम तथा पर्यटन विभाग का कार्यक्रम निर्धारित है। दिन में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी।

गांधी मैदान परिसर में फूड कोर्ट बनाये गये हैं, जिसमें बिहार के प्रसिद्ध व्यंजन की व्यवस्था की गयी है। परिसर में कई महत्वपूर्ण विभागों के पैवेलियन लगाये गये हैं। बिहार दिवस के शांतिपूर्ण आयोजन, विधि व्यवस्था तथा भीड़ प्रबंधन के लिए गांधी मैदान को 4 जोन में बांटा गया है। हर जोन को सेक्टर में बांटकर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गयी है।