Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

गुरुग्राम में तेज रफ्तार वाहनों का कहर, अलग-अलग सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत


गुरुग्राम, । गुरुग्राम व साइबर सिटी में तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। डीएलएफ फेज-एक इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक अन्य युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं, बिलासपुर थाना इलाके में बिनौला के नजदीक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। बिलासपुर थाना पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक चारों युवक डीएलए फेस वन से चक्कर पुर की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनको टक्कर मार दी। मृतकों में दो बिहार के रहने वाले हैं जबिक एक उत्तराखंड व एक मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र मंडल व रजनीश मंडल बिहार के रहने वाले हैं। मृतक गोपाल सिंह अधिकारी उत्तराखंड और रजनीश मंडल विहार व गोविंद मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से गाड़ी व उसके मालिक का पता लगाया जा रहा है। वहीं एक अन्य मामले में साइबर सिटी में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। प्रतिदिन दो से तीन हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को भी दो मामले सामने आए। इनमें एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।