पटना

गोपालगंज: अनियंत्रित ट्रक मंदिर से टकराया, मौके पर ही ड्राइवर और खलासी की मौत


गोपालगंज। बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर उपाध्याय टोला में NH-27 पर एक ट्रक अनियंत्रित होते हुए सोमवार की अहले सुबह एक मंदिर से जाकर टकरा गया जिसमे ट्रक चालक और खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ट्रक बुरी तरह से फस गया था जिसकी वजह से शव को भी निकालने में काफी कठिनाई हुई।

इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर खींचवाया तथा गैस कटर इत्यादि के मदत से किसी तरह शव को ट्रक के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ था। इस घटना में मृत दोनों लोग सगे भाई बताए जा रहे हैं जिनमें एक का नाम कादिर तथा दूसरे का नाम इसहाक बताया जा रहा है। यह दोनों गया जिला के शेरघाटी के रहने वाले हैं।

वहीं इस ट्रक का मालिक सिवान जिले के बड़हरिया का निवासी बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।